आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि मूसलाधार बारिश से आज फिर कैसे मुंबई ठप हो गई और सात समंदर पार मैक्सिको अपने सबसे दर्द की बरसी पर भूकंप से कैसे फिर कराह उठा.इस खास शो में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि राम रहीम और हनीप्रीत के बैंक खातों से कितने करोड़ निकले और विदेशी धरती से मोदी पर राहुल का दोबारा वार भी दिखाएंगे.