scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: जिग्नेश-खालिद के कार्यक्रम को इजाजत नहीं

एक और एक ग्यारह: जिग्नेश-खालिद के कार्यक्रम को इजाजत नहीं

अब से कुछ देर में संसद की कार्रवाई शुरु हो जाएगी ..हमारी निगाह बनी रहेगी संसद की कार्रवाई पर .. क्योंकि आज ट्रिपल तलाक औऱ महाराष्ट्र हिंसा पर हंगामा हो सकता है. साथ ही महाराष्ट्र हिंसा की आग गुजरात पहुंच गयी है.. वहा भी कई इलाकों में तनाव है ये खबर भी आपको दिखाएंगे और बताएंगे कैसे ठंड ने विश्व प्रसिद्ध नियाग्रा फाल को जमा दिया है. महाराष्ट्ट हिंसा में अब तक करीब 300 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 16 एफआई आर दर्ज की गयी है..औऱ आज मुंबई में हिंसा के आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी... इसी बीच खबर ये भी है कि मुंबई के विले पार्ले में होने वाली जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के कार्यक्रम को इजाजत नहीं मिली है. इजाजत नहीं मिलने से आयोजकों ने प्रदर्शन किया है .. पुलिस ने वहां भी लोगों को हिरासत में लिया है ... हालांकि समिट के आयोजकों का का कहना है कि मना करने के बावजूद वो कार्यक्रम को जारी रखेंगे. 

Advertisement
Advertisement