scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: देश में मूर्ति से 'बदले' की सियासत

एक और एक ग्यारह: देश में मूर्ति से 'बदले' की सियासत

एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे त्रिपुरा में टूटी लेनिन की मूर्तियों का संक्रमण दूर तमिलनाडु तक पहुंच गया और क्यों बीजेपी दफ्तर पर फूटा पेट्रोल बम. हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने क्यों खाया कांग्रेस का पकौड़ा और इसके लिए दिए कितने पैसे, ये भी हम आपको दिखाएंगे और ये सनसनीखेज खुलासा भी होगा कि क्यों दाऊद हिंदुस्तान आने के लिए मचल रहा है.नफरत की राजनीति इस कदर देश में सिर उठा रही है कि अपने विरोधियों के आइकन की मूर्तियों को तोड़ने और उन्हें नुकसान पहुंचाने की होड़ लग गई है। त्रिपुरा में लेनिन की मूर्तियां तोड़ी गईं तो तमिनलाडु में पेरियार की मूर्ति को.  अभी इस पर हंगामा मचा ही हुआ था कि कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है.ये तस्वीरें दक्षिणी कोलकाता के ताराताला इलाके की है जहां जनसंघ के संस्थापक नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है। माना जा रहा है कि त्रिपुरा में लेनिन की मूर्तियां तोड़े जाने की प्रतिक्रिया में एक वामपंथी संगठन ने मुखर्जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया. उस संगठन का नाम रेडिकल बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement