कुदरत का मिजाज खतरनाक अंदाज में बदला दिख रहा है. बीती रात आए आंधी-तूफान ने आधे भारत को हिलाकर रख दिया. एक और एक ग्यारह में दिखाएंगे 4 घंटे कैसे तूफान में ठिठका रहा हिंदुस्तान. वहीं यूपी पर खास तौर से कुदरत की टेढ़ी नजर है. बताएंगे उत्तर प्रदेश क्यों बन गया है विनाश प्रदेश. पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव खूनी चुनाव साबित हो रहा है. एक और एक ग्यारह में पंचायत चुनाव पर पश्चिम बंगाल की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे और बताएंगे कैसे औरंगाबाद में हिंसा होती रही और पुलिस तमाशा देखती रही. इसके अलावा आपको दिखाएं दिल्ली में एक कारोबारी के कत्ल की पूरी तस्वीर कैसे सीसीसीटीवी में कैद हो गई.उत्तर प्रदेश में कुदरत ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. यूपी के 20 से ज्यादा शहरों में आंधी-तूफान ने तबाही मचाई है. कानपुर, बाराबंकी, कन्नौज, संभल, गोंडा, बरेली, मथुरा बुलंदशहर से लेकर गाजियाबाद तक हर तरफ मौसम ने कोहराम मचा दिया.