scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: चारा घोटाले के चौथे केस में लालू पर टला फैसला

एक और एक ग्यारह: चारा घोटाले के चौथे केस में लालू पर टला फैसला

आज 1 और 1 ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि क्या गोरखपुर और फूलपुर की जीत लेने ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी की दोस्ती को 2019 के लिए पक्की कर दी है और क्यों योगी आदित्यनाथ ने आज के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. हम ये भी दिखाएंगे कि यूपी में तमंचे के बलपर खुल्लमखुल्ला नकल कहां हो रहा है और यमन में फंसे हिंदुस्तानियों को बचाने के लिए तैयार है कौन सा वायुयोद्धा. चारा घोटाले के तहत दर्ज पांच मुकदमों में से चौथे मुकदमे के लिए आज होने वाली सुनवाई टल गई है. दुमका कोषागार से तीन करोड़ ग्यारह लाख की फर्जी निकासी मामले की सुनवाई पांच मार्च को ही पूरी हो गई थी.

Advertisement
Advertisement