यूपी में दलित राजनीति शबाब पर है..योगी आदित्यनाथ डैमेज कंट्रोल में लगे हैं..दलितों को रिझाने की कोशिश हो रही है. दलितों का दर्द बांटा जा रहा है, दलित के दरवाजे पर भोज का आयोजन हो रहा है. एक से एक ग्यारह में आज हम दलित राजनीति में आई उबाल पर विस्तार से चर्चा करेंगे. साथ ही आपको पाकिस्तानी सीमा की पूरी अपडेट देंगे जहां हमारे जवानों ने पांच पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मौत की नींद सुला दी है. कश्मीर के पुलवामा में ताजा आतंकी हमले की ग्राउंड रिपोर्ट भी दिखाएंगे साथ ही ये भी बताएंगे कि कैसे सलमान खुर्शीद जैसे मंजे नेता ने अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत खडी कर दी है.पाकिस्तान है कि मानता नहीं..एक बार फिर पाकिस्तान ने सीमा पर गुस्ताखी की और हमारी सेना ने उसे भरपूर जवाब दिया. राजौरी और पुंछ इलाके में पिछले करीब 24 घंटे से लगातार गोलीबारी जारी है. पाकिस्तान अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है. लेकिन एक बार फिर उसे मजा चखा दिया गया है.