scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: सिद्धारमैया का वही हश्र होगा जो गोरखपुर में कांग्रेस का हुआ

एक और एक ग्यारह: सिद्धारमैया का वही हश्र होगा जो गोरखपुर में कांग्रेस का हुआ

आज एक और एक ग्यारह की खास पेशकश में हम आपको यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक्सक्लूसिव मुलाकात दिखाएंगे. जिन्ना पर तकरार जारी है. अब यूपी के मंत्री ही रिश्तेदारी पर उलझ पड़े हैं. इसके अलावा गड्ढा मुफ्त यूपी के दावे तो बड़े-बड़े किए गए...लेकिन डिप्टी के सड़क आते ही गाड़ियां हिचकोले खाने लगी. इस खास शो में हम आपको जल, धूल और वायु का ट्रिपल अटैक भी दिखाएं. साथ बताएंगे कि - नोएडा में कैसे - खुले नाले हर मोड़ पर यमराज बन कर खड़े हैं.

Advertisement
Advertisement