scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: नेताओं पर चल रहे सियासी केस वापस होंगे

एक और एक ग्यारह: नेताओं पर चल रहे सियासी केस वापस होंगे

यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार नेताओं पर चल रहे करीब 20 हजार सियासी मुकदमें वापस लेगी. सरकार ने करीब 20 हजार ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की है, जिनपर राजनैतिक मुकदमे सालों से दर्ज है. मामलों को हटाने के संकेत योगी आदित्यनाथ ने यूपीकोका बिल को पर बहस के दौरान सदन में दी थी. हालांकि विपक्ष का आरोप है कि इन केस की आड़ मे योगी सरकार अपने उन कार्यकर्ताओं और नेताओं के मुकदमे वापस लेगी जिनकी वजह से कानून व्यवस्था खराब होती रही है.

Advertisement
Advertisement