यूपी में बीजेपी के एक पार्षद को बीच सड़क पर गोली मार दी गई. योगी आदित्यनाथ यूपी को अपराधमुक्त कर देने का आसमानी दावा करते हैं लेकिन उनके राज में आम आदमी को छोडिए, पार्षद-विधायक-सांसद भी सुरक्षित नहीं. घटना फूलपुर की है जो कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का इलाका है. एक और ग्यारह में आज हम योगीराज पर सवाल उठाने वाली इस सनसनीखेज वारदात की डिटेल रिपोर्ट दिखाएंगे. कर्नाटक का प्रचार युद्ध सबसे तीखे दौर में पहुंच गया है. फर्जी वोटरकार्ड पर पूरी रात आरोप-प्रत्यारोप की सीरीज चलती रही. इस खबर की लेटेस्ट अपडेट भी आपको दिखाएंगे. 13 राज्यों में मौसम का खतरा बना हुआ है..पूरा हाल बताएंगे साथ ही ये भी कि दिल्ली वालों को खास तौर पर सावधान रहने की जरूरत क्यों है..सोनम कपूर की शादी में सितारों का नाच-गाना.दिल्ली में हुए दो हादसों की..राजधानी के साउथ एक्सटेंशन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां दो बसों के बीच एक स्कूटी सवार फंस गया. बसों के बीच कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक इनोवा कार भी हादसे का शिकार हो गई. कार डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई. कार की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि पेड़ टूटकर गिर पड़ा. हादसे में सवार बुरी तरह ज़ख्मी हो गया.