scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: राहुल के बाद अब BJP के MP-MLA रखेंगे उपवास

एक और एक ग्यारह: राहुल के बाद अब BJP के MP-MLA रखेंगे उपवास

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनों के फेर में जकड़ गए हैं. गैंगरेप और पिटाई केस में घेरे अपनी ही पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर ने जहां उन्हें पसोपेश में डाल दिया है, वहीं अपना दल विधायक- हरीराम चेरो ने खुलेआम मैदान में आकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. तो कांग्रेस के उपवास के जवाब में बीजेपी भी उपवास का काट लेकर आई है. देखें- 'एक और एक ग्यारह' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement