यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनों के फेर में जकड़ गए हैं. गैंगरेप और पिटाई केस में घेरे अपनी ही पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर ने जहां उन्हें पसोपेश में डाल दिया है, वहीं अपना दल विधायक- हरीराम चेरो ने खुलेआम मैदान में आकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. तो कांग्रेस के उपवास के जवाब में बीजेपी भी उपवास का काट लेकर आई है. देखें- 'एक और एक ग्यारह' का ये पूरा वीडियो.