देश के सामने इस वक्त सबसे बड़ी मुसीबत बारिश बनी हुई है. उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ों पर बारिश का प्रहार जारी है. एक और एक ग्यारह में पहाड़ पर हो रही मूसलाधार बारिश की तमाम तस्वीरें दिखाएंगे. भारी बारिश से मैदान भी अछूता नहीं..बारिश के पानी ने ताजमहल की भी घेराबंदी कर दी है. आगरा से बाढ की चौंकाने वाली तस्वीरें आई हैं. राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश से यमुना उफान मार रही है..कई इलाकों पर बाढ का खतरा मंडरा रहा है..दिल्ली में खतरे के करीब पहुंची यमुना नदीं. यमुना का जलस्तर 203. 83 मीटर पर पहुंच गया. जबकि खतरे का निशान सिर्फ 204 मीटर है.