scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: उत्तराखंड में नदियां, नाले सब बेकाबू हैं!

एक और एक ग्यारह: उत्तराखंड में नदियां, नाले सब बेकाबू हैं!

एक और एक ग्यारह में आपको दिखाएंगे. न्यू इंडिया में अंधी अफवाह ने कैसी ली पांच लोगों की जान....कहां बच्चा चोरी के शक में बाल-बाल बची एक दंपति. साथ ही आपको दिखाएंगे....दिल्ली में आत्महत्या का अधर्म और कहां शहर में सड़कों पर बहने लगा समंदर.उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. पिथौरागढ़ में जहां बादल फटने से शहर में सैलाब आ गया...वहीं चंपावत में एक शख्स लहरों के बीच फंस गया. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग घरों में कैद हो गए हैं और 8 जिलों में लोगों को सावधान रहने का अलर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement