वाराणसी हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद सरकार और प्रशासन होश में आया है. हमारी ग्राउंड रिपोर्ट से ये साफ हो रहा है कि वहां किस हद की घोर लापरवाही हुई. एक और एक ग्यारह में आज वाराणसी हादसे की डिटेल ग्राउंड रिपोर्ट देखेंगे. साथ ही हादसे पर यूपी के डिप्टी सीएम की सफाई भी आपको सुनाएंगे जो जुर्म पर मिट्टी डालने जैसा है. बुलेटिन में आप चश्मदीदों की जुबानी हादसे की कहानी सुनेंगे. कर्नाटक की भी होगी जहां सत्ता के खेल में विधायकों की सेल लगाई जा रही है.कर्नाटक में विधानसभा त्रिशंकू क्या हुई विधायकों की खरीद-फरोख्त का गंदा खेल शुरु हो गया. जेडीएस-कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उनके विधायकों धनबल के सहारे तोड़ने में लगी है. कांग्रेस ने तो अपने विधायकों के लिए रिसॉर्ट में 120 कमरे भी बुक करा दिए हैं. यानी कि कर्नाटक में गुजरात की तरह ही रिसार्ट पॉलिटिक्स शुरु हो गई.