सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष का महाभियोग लाने का दांव औंधे मुंह गिर गया. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्ष की साझा नोटिस को खारिज कर दिया. एक और एक ग्यारह में आज हम दिन की इस सबसे बडी खबर पर पूरी डिटेल देंगे, बताएंगे कि कैसे महाभियोग के बहाने राजनीति का नया महाभारत लड़ने की तैयारी थी. आपको राजस्थान ले जाएंगे जहां बीच सड़क एक पुलिस अफसर के सम्मान का चीर हरण हुआ.सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष का महाभियोग लाने का दांव फेल हो गया. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्ष के नोटिस को खारिज कर दिया. वैंकैया नायडू की तरफ से बाकायदा एक बयान जारी कर ये कहा गया है कि आखिरकार विपक्ष की नोटिस क्यों खारिज की गई. वेंकैया ने कहा है कि चीफ जस्टिस के खिलाफ विपक्ष के आरोप निराधार हैं. संविधान विशेषज्ञों ने भी महाभियोग की नोटिस को राजनीति प्रेरित बताया.