एक और एक ग्यारह आज हम आपको प्रवीण तोगड़िया के रहस्यमय तरीके से गुम हो जाने और बेहोशी की हालत में सड़क पर मिलने से करेंगे..साथ ही बात होगी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की बनाई एक संवैधानिक पीठ की. उन पर सवाल खड़े करने वाले चारों जज को इससे बाहर रखा गया है. इसके अलावा हम चर्चा करेंगे बैंजामिन नेतान्याहू के ताज दौरे की. मोजो रेस्तरां के सह ओनर युग टुली ने सरेंडर कर दिया है। बाड़मेर में रिफाइनरी के शुभारंभ पर राजनीति हो रही है. आज मौनी अमावस्या है. इस अवसर पर देश भर में करोड़ों लोग पवित्र स्नान कर रहे हैं.