लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर देश की नजर है. आजतक संवाददाताओं की पूरी टीम ग्राउंड जीरो पर है. एक और एक ग्यारह में हम आज हो रही वोटिंग की लेटेस्ट रिपोर्ट दिखाएंगे. उपचुनाव में सियासी गर्मी धधक रही है तो मैदान से पहाड़ तक लोग मौसमी गर्मी में झुलस रहे हैं. एक और एक ग्यारह में लू और गर्मी से बेहाल भारत का हाल बताएंगे. आंध्रप्रदेश में झूले के ट्रॉली के गिरने की दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई है. हादसे में एक बच्ची की जान चली गई और कई घायल हो गए. बिहार के एक नौजवान ने दिखाया है कि मजहब का मतलब क्या होता है. एक और एक ग्यारह में आज आपको एक ऐसे बेमिसाल इंसान से मिलाएंगे जिन्होंने एक बच्ची की जान बचाने के लिए मजहबी मान्यताओं को नजरअंदाज कर दिया. आईपीएल में धोनी ब्रिगेड की जीत हुई. लेकिन जीत से भी ज्यादा जानदार तस्वीरें थी पिता और बेटियों के प्यार की..एक और एक ग्यारह में आज आपको पापा और बेटियों के प्यार की वो तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखकर आप का दिल भी जज्बात से भर जाएगा.पीएम मोदी आज उन महिलाओं से मुखातिब हुए जिनकी जिंदगी उज्जवला योजना ने बदल दी. इस योजना का जिक्र करने के दौरान प्रधानमंत्री ने मुंशी प्रेमचंद की कहानी ईदगाह के पात्र हमीद का जिक्र किया.