scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: कैंसर पर असम के स्वास्थ्य मंत्री का बीमार बयान

एक और एक ग्यारह: कैंसर पर असम के स्वास्थ्य मंत्री का बीमार बयान

आज जहां पूरी दुनिया कैंसर से लड़ने के उपाय खोज रही है वहीं असम के स्वास्थ्य मंत्री कैंसर के लिए पापों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इंफाल एयरपोर्ट पर एक महिला डॉक्टर का सब्र क्यों टूट गया.पद्मावती के विरोध की आग तो दिनोंदिन बड़ी ही होती जा रही है. इसी के साथ बात होगी पाकिस्तानी दोहरेपन की.. जहां हाफिज सईद को 26 ग्यारह की बरसी से पहले पूरे सम्मान के साथ रिहा किया गया है.. गुड़गांमें रेयान के बस कंड़क्टर को पुलिस ने किस तरह से प्रताड़ित किया और क्या कह दिया लालू के लाल तेजप्रताप ने.बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री मानते हैं कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी आदमी के पापों का परिणाम है. बल्कि उनका कहना है कि कैंसर तो ईश्वर का इंसाफ है. हैरत की बात ये है कि भारत में दिनोंदिन कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर दुख जाहिर करते हुए माफी भी मांग ली लेकिन तब तक बयान पर राजनीति शुरू हो गई थी.

Advertisement
Advertisement