scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: 48 घंटे से बोरवेल में फंसी 3 साल की मासूम

एक और एक ग्यारह: 48 घंटे से बोरवेल में फंसी 3 साल की मासूम

बिहार के मुंगेर में पिछले 21 घंटे से करीब 45 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल की बच्ची सना फंसी हुई है. मासूम सिर्फ तीन साल की है लेकिन मुसीबत भारी. सना कल 3 बजे खेलते खेलते घर में बोरवेल में गिर गई थी. सना की माँ और परिवार का रो रो के बुरा हाल है. सना की माँ बोरवेल में अपनी बच्ची को आवाज देती है तो वो भी अपनी माँ को वापस आवाज देती है. बच्ची सेहतमंद है- मां से बातें कर रही है लेकिन मां के कलेजे को तबतक करार नहीं मिलेगा जबतक बिटिया गले से ना लग जाए. ऑपरेशन में एसडीआरएफ की टीम जुटी है.

Advertisement
Advertisement