बेंगलूरू में इनकम टैक्स विभाग ने कर्नाटक के मंत्री डॉ शिवकुमार के घर पर छापेमारी की है. उनके इगलटन रिजॉर्ट पर भी छापा मारा गया है, जहां कांग्रेस ने अपने गुजराती विधायकों को ठहराया हुआ है. राज्यसभा चुनावों से पहले किसी गड़बड़ी से बचने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को इस रिजॉर्ट में ठहराया है. छापेमारी में शिवकुमार के घर से 5 करोड़ रूपए मिले हैं. राज्यसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जहां पर कांग्रेस के विधायक छुपे हैं, वहां पर कुछ नहीं हुआ है. सिर्फ एक मंत्री के घर पर छापा पड़ा है, रिजॉर्ट पर छापा नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ वहां पर छापे नहीं पड़े हैं, बल्कि 39 जगहों पर छापे पड़े हैं.