बिहार में महागठबंधन पर छाये संकट के बादल और घने हो गए हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हटाने की मांग के बीच नीतीश और लालू की तनातनी बढ़ती जा रही है. खराब हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जेडीयू और आरजेडी के विधायकों की आज अलग अलग बैठक हो रही है. शुक्रवार से बिहार विधानसभा का सत्र शुरु हो रहा है. बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर तेजस्वी हटाए नहीं गए तो वो सदन को एक मिनट भी चलने नहीं देगी. ऐसे में दबाव नीतीश पर है कि वो कैसे सरकार चलाएंगे और दबाव लालू पर भी है कि कैसे वो अपने मुख्यमंत्री बेटे को बचाएंगे.