एक और एक ग्यारह तभी होते हैं, जब इरादे मजबूत हों, हौसले बुलंद हों और नीयत अच्छी हो. जैसे आतंक की कमर तोड़ने में एनआईए और सुरक्षा बलों को मिल रही कामयाबी एक और एक ग्यारह वाली ही है. एनआईए ने टेरर फंडिंग वाले हुर्रियत नेताओं को पकड़ा तो सुरक्षा बल घाटी में मौजूद तमाम बुरहान वानी को मौत के घाट उतार रहे हैं. हमारे जांबाजों को आज बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने बुरहान वानी के करीबी और लश्कर के आतंकी अबु दुजाना के साथ एक और आतंकी को मार गिराया. इसके अलावा हम आपको दिखाएंगे कि चार साल में कितनी बदली नीतीश कुमार की जुबान और ये भी कि आर्मी डे पर चीन की हेकड़ी का भारत कैसे देगा मुंहतोड़ जवाब.