चीन का दुस्साहस दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. रोज रोज वहां से धमकी आ रही है. एक और एक ग्यारह में आप देखिए कि चीनी सेना की अब तक की सबसे बड़ी धमकी. ये धमकी डोकलाम को लेकर है जहां के सबसे करीब पहुंच चुका है आजतक एक और एक ग्यारह में हमारी संवाददाता मनोग्या लोईवाल आपको दिखाएगी ग्राउंड जीरो की हकीकत. इसके अलावा सलमान खान को आज जोधपुर में की अदालत में पेश होना है. मुंबई से उनके निकलने की एक्सक्लूसिव तस्वीरे होंगी..साथ ही सुरो के सरताज किशोर दा को उनके जन्मदिन पर हमारी सुरीली श्रद्धांजलि.