कश्मीर में जहां आतंकियों के सफाए के लिए शोपियां में एनकाउंटर और कुलगाम में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. कुलगाम में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में हिजबुल के दो आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों की तलाश वहां जारी है. वही शोपियां में आतंकी रिहायशी इलाकों की आड़ लेकर गोलियां बरसा रहे हैं. इस मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए. सेना ने ठाना है कि हर कीमत पर घाटी को आतंक मुक्त बनाना है. आतंकवाद पर चीन का दोहरा रवैया कायम है. डोकलाम पर भारत के अडिग रवैये का बदला वो अजहर मसूद जैसे आतंकवादी के बचाव से ले रहा है. चीन ने एक बार फिर अजहर मसूद को आतंकी मानने से इंकार कर दिया है. हालांकि खूंखार आतंकी अजहर मसूद से चीन की पुरानी हमदर्दी है और बार-बार उसे आतंकी नहीं घोषित करने की चीनी जिद भी खूब समझ में आती है.