एक ऐसी तस्वीर जो दुनिया के कलेजे में तीर की तरह उतर गई. इस तस्वीर ने मानवता को अंदर तक झकझोर कर रख दिया, तस्वीर ने विस्थापन की पीड़ा का दर्द बयान कर दिया. सीरिया के बच्चे एलन कुर्दी के शव की तस्वीर मरी हुई इंसानियत का प्रतीक बन गई.