दिल्ली की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. यहां ना तो महिलाएं सुरक्षित है, औऱ ना ही बुजुर्ग. रविवार सुबह वसंतकुंज के एक घर से बुजुर्ग की लाश मिली. पुलिस का कहना है कि हत्या गले में कैंची मारकर की गई है.