चुनाव आयोग हिमाचल विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति, निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत और निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा तारीखों का ऐलान किया. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं तो वहीं गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं. हिमाचल में एक साथ 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वोट और 18 दिसंबर को मतगणना होगी. आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार किसी राज्य चुनाव में पूरी तरह वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. हर उम्मीदवार चुनाव प्रचार में खर्च कर सकता है. हर चुनावी रैली की वीडियोग्राफी होगी.