बिजली की कटौती और पानी की किल्लत ने दिल्ली के लोगों को बेहाल कर दिया है. पानी की किल्लत पर लोगों का गुस्सा इस कदर भड़का कि वे जल बोर्ड के दफ्तर आ धमके औऱ जमकर हंगामा किया. विरोध प्रदर्शन के लिए जमा लोगों ने देशबन्धु गुप्ता रोड को भी काफी देर तक जाम रखा.