यूपी के आजमगढ़ से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक को बिजली का करंट देकर प्रताड़ित करते देखा जा सकता है. पुलिस ने पिटाई करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में बंधक बनाकर पीटने और करंट लगाने के मामले में नौ लोगों को नामजद किया गया है. चार की गिरफ्तारी के बाद बचे हुए पांच आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.