यूपी में सरकारी लैपटॉप का लट्टू घूम रहा है, लेकिन क्या उससे छात्रों का भला हो रहा है? वो इलेक्ट्रॉनिक खिलौना, मुलायम और अखिलेश का प्रचार तो खूब कर रहा है लेकिन क्या वो पढ़ाई-लिखाई के काम आ रहा है. दरअसल, ये सवाल बहुत जोर से उठने लगे हैं कि बिजली, पानी, सड़क की दुर्दशा झेल रहे राज्य में आखिर लैपटॉप बांटने से क्या हासिल होगा.