बिजली सिर्फ हमारे और आपके घरों में ही नहीं जाती, संसद में भी जाती है. जो सरकार चलाते हैं उन्हें भी कभी-कभी बिजली की कमी झेलनी पड़ती है. सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान कई बार बिजली गुल हुई और संसद में अंधेरा छाया.