जैन समुदाय के पंचकल्याणक महोत्सव के लिए हमीरपुर से भिंड लाया गया एक हाथी बेकाबू हो गया. उसने वेटनरी अस्पताल के परिसर में खड़े एक ट्रैक्टर को उछाल-उछाल कर ऐसे फेंका जैसे कि वो ट्रैक्टर ना हो बल्कि फुटबॉल हो.