झारखंड के जंगलों से भटकर हाथीघाम के खेतों में एक हाथी घुस गया. उसने किसानों की फसल को तहस-नहस कर दिया. वन-विभाग के कर्मचारी उसे पकड़ने के लिए घंटों मशक्कत करते रहे.