केरल के मल्लपुरम से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई थी. यहां एक गर्भवती मादा हथिनी खाने की तलाश में जंगल के पास वाले गांव पहुंच गई, लेकिन वहां शरारती तत्वों ने अनन्नास में पटाखे भरकर हथिनी को खिला दिया, जिससे उसका मुंह और जबड़ा बुरी तरह से जख्मी होने के बाद उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का कोलाज वायरल है इस दावे के साथ कि यह वह शख्स है जिस ने हाल ही में केरल में एक गर्भवती हथिनी की हत्या की. आजतक की AFWA टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और है. देखिए वीडियो.