कर्नाटक के बांदीपुर में एक हाथी को गोली मारने का वीडियो सामने आया है. हाथी पर गोलीबारी की यह घटना शनिवार (7 मार्च) को घटित हुई. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने हाथी पर गोली चलाने वाले एक अस्थायी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया जबकि एक स्थायी कर्मचारी की जांच चल रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, वो आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो देखें.