scorecardresearch
 
Advertisement

जंगली सुअर के लिए रखा था पटाखों भरा फल, हथिनी ने खाया? क्या बोलीं मेनका

जंगली सुअर के लिए रखा था पटाखों भरा फल, हथिनी ने खाया? क्या बोलीं मेनका

केरल में एक गर्भवती मादा हाथी की मौत के मामले में सोशल साइट्स पर चल रहे विरोध के बीच गुरुवार को मनार्कड फॉरेस्ट टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. हालांकि यह शख्स कौन है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस भी लगातार जांच कर रही है. वहीं सरकार की तरफ से भी इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हाथी की मौत के मामले में केंद्र सरकार बहुत गंभीर है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की सासंद मेनका गांधी ने क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.

A pregnant elephant was killed in Malappuram of Kerala after she was fed a pineapple laced with explosives by locals last week. The elephant was in such great pain that she died standing in a river. Union Minister Prakash Javadekar said that the central government is very serious in the case of elephant death. BJP leader Maneka Gandhi also reacted on the issue. Watch this video.

Advertisement
Advertisement