scorecardresearch
 
Advertisement

हथिनी की मौत पर बोले रणदीप हुड्डा- इस मुद्दे से राजनीति और धर्म को बाहर ही रखें

हथिनी की मौत पर बोले रणदीप हुड्डा- इस मुद्दे से राजनीति और धर्म को बाहर ही रखें

केरल के पलक्कड़ में हथिनी की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. हथिनी को पटाखे वाला अनानास खिला दिया गया और उसकी पानी में मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हथिनी की मौत सांस घुटने की वजह से हुई लेकिन उसके मुंह के भीतर घाव भी पाए गए जिसमें इंफेक्शन हो गया था. वो सारे घाव पटाखे फटने की वजह से हुआ था. इस मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने आजतक पर अपनी राय रखी. रणदीप ने कहा कि हमें पर्यावरण और इंसानों के बीच एक बफर जोन बनाने की जरूरत है. देखिए वीडियो.

A pregnant elephant was killed in Malappuram of Kerala after she was fed a pineapple laced with explosives by locals last week. The elephant was in such great pain that she died standing in a river. Bollywood actor Randeep Hooda gave his opinion on Aaj Tak on this issue. Randeep said that we need to create a buffer zone between environment and humans. Watch video.

Advertisement
Advertisement