तमिलनाडु के कोयम्बटूर ज़िले में हाथियों के एक झुंड ने ज़बरदस्त उत्पात मचाया. झुंड में हाथी सिर्फ़ 3 थे लेकिन पूरा पोल्लाची इलाका परेशान हो गया. तीनों हाथियों ने खेत के खेत रौंद डाले और खेतों में खड़ी फसल तबाह हो गई.