इमरजेंसी पर बीजेपी का हल्लाबोल है. देश भर में घूम-घूमकर बीजेपी के नेता इमरजेंसी की याद दिला रहे हैं. कांग्रेस पर राजनीतिक हमले कर रहे हैं. एक और एक ग्यारह में आज आपको इमरजेंसी पर बीजेपी के अंधाधुंध हमले की पूरी अपडेट दिखाएंगे..बताएंगे आपातकाल पर पीएम मोदी ने क्या कहा. आपातकाल पर कांग्रेस को घेरने में लगी बीजेपी राममंदिर पर खुद ही फंस गई है. साधुओं की बिरादरी का कहना है कि अब मंदिर पर देरी बर्दाश्त नहीं. साधुओं को सब्र रखने की नसीहत देने वाले योगी आदित्यनाथ खुद दिल्ली आए हैं. बात बारिश की भी होगी जिसने गुजरात-महाराष्ट्र समेत पूरे पश्चिम भारत को पस्त कर रखा है.43 बाद भी इमरजेंसी का जिन्न कांग्रेस का पीछा नहीं छोड रहा...बीजेपी आज पूरे देश में काला दिवस मना रही है लोगों को उस काले अध्याय की याद दिला रही है.