43 साल पहले वो आज की ही तारीख थी और वक्त भी यही सुबह 8 से नौ बजे के बीच, जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी का ऐलान किया. उस फैसले पर केन्द्रीय अरुण जेटली की एक टिप्पणी कल से ही सुर्खियों में है. जेटली ने सोशल मीडिया पर लिखे अपने एक पोस्ट में इंदिरा गांधी की तुलना तानाशाह हिटलर से की. जेटली ने लिखा- दोनों ने ही संविधान की धज्जियां उड़ाई और आम लोगों के लिए बने कानून को तानाशाही के संविधान में बदल दिया. देखिए, 43 साल पहले इस देश में आखिर क्यों और कैसे लगी इमरजेंसी...