इमरजेंसी के 44 साल पूरे होने पर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. सत्तादल विपक्ष को, तो विपक्ष सत्तादल को कोस रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि इमरजेंसी बहुत बुरी थी लेकिन इन दिनों से बहुत बेहतर थी क्योंकि तब किसी का मजहब देखकर उसकी जान नहीं ली जा रही थी. वहीं बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने ममता बनर्जी के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है. देखें नेताओं की जुबानी जंग.
Opposition and Government leaders locked horns today on the 44th anniversary of Emergency. Samajwadi Party leader Azam Khan has slammed Modi government by saying that Emergency was very bad but these days are worst. He is the days of emergency no one was being killed on the basis of religion. On the other hand, BJP MP Rupa Ganguly slammed West Bengal CM Mamata Banerjee for her statement that there is an undeclared emergency in the country from last 5 years. Watch the video for more details.