इंडिया टुडे ग्रुप ने एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (ENBA) में इतिहास रच दिया है. ग्रुप ने हिंदी, अंग्रेजी और डिजिटल श्रेणी में 48 अवॉर्ड्स जीतकर रिकॉर्ड कायम किया है. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, लोकसभा चुनाव किसी भी न्यूज चैनल के लिए परीक्षण की तरह होता है, क्योंकि हर चैनल अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है. आजतक के सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड जीतने पर उन्होंने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है और ये बात कि आजतक लीडरशिप की गारंटी है, अपने आप में ही खासियत है. उन्होंने आगे कहा कि बतौर टीम हमने सभी बड़े अवॉर्ड्स जीते हैं, चाहे वो हिंदी हो, अंग्रेजी हो या डिजिटल. यही बात हमें बाकियों से आगे खड़ा करती है. देखिए वीडियो.