ENBA अवॉर्ड 2019 में आजतक की धूम मची हुई है. आजतक के खाते में अवार्ड की झड़ी लगी है. सबसे बेहतरीन न्यूज चैनल हिंदी का अवार्ड आजतक के खाते में आया है, जबकि बेस्ट न्यूज चैनल इंग्लिश का अवार्ड आजतक की ही सहयोगी इंडिया टुडे के खाते में गया है. आजतक के न्यूज डाइरेक्टर सुप्रिय प्रसाद को एडिटर इन चीफ ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया. बेस्ट न्यूज एंकर का अवार्ड भी आजतक के खाते में गया. ये अवार्ड अंजना ओम कश्यप और रोहित सरदाना को बेहतरीन एकरिंग के लिए दिया गया. श्वेता सिंह के प्रोग्राम श्वेत पत्र को बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम और सीधी बात को बेस्ट टॉक शो का अवार्ड भी दिया गया. देखिए वीडियो.