देश के सर्वश्रेष्ठ और नंबर वन हिंदी न्यूज चैनल 'आजतक' और अंग्रेजी न्यूज चैनल 'इंडिया टुडे' ने 11वें ENBA अवार्ड्स में धमाल मचाया. आजतक को साल का बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल और इंडिया टुडे को साल का बेस्ट इंग्लिश न्यूज चैनल चुना गया है. ENBA अवार्ड्स के कुल 40 श्रेणियों में से आजतक और इंडिया टुडे को 19 पुरस्कार मिले हैं. आजतक की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि हम इन पुरस्कारों को एक वादे के साथ स्वीकार करना चाहेंगे कि हमारी तरफ से अभी सबसे अच्छा आना बाकी है.