ईएनबीए के 11वें संस्करण में इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल आजतक और इंडिया टुडे ने कुल 40 श्रेणियों में 19 अवॉर्ड जीते. इस खास मौके पर जुटे लोगों को इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आजतक अपने 25 करोड़ दर्शकों के साथ एक चैनल से बहुत बड़ा है. वो एक सोच है, एक जज्बा है, एक हौसला है जो हमेशा देश के लोगों के हित में काम करता है. यहां देखें उनका पूरा संबोधन...