जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें लश्कर-ए तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी शामिल था. आतंकियों से मुठभेड़ अनंतनाग के ब्राकपोरा इलाके में हुई. आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी शामिल है.