कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षा बलों को जैश के आतंकियों के छिपने की खबर मिली. सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और गोलीबारी भी हुई. फायरिंग की आड़ में आतंकी छिप गए लेकिन उनकी तलाश जारी है. सुरक्षा बलों को मौके से हथियार भी बरामद हुए, जिनमें एके-47 राइफल्स और ग्रेनेड भी शामिल है. कल ही शोपियां में 5 आतंकियों का सफाया हुआ था. देखें ये वीडियो.
Encounter has started at Pathanpora area of Budgam district Jammu and Kashmir. Police and security forces are carrying out the operation. Watch this video for more information.