कश्मीर में चार दिनों से चल रही आंतकवादियो और सेना के बीच मुठभेड खत्म हो गई है. कश्मीर के कुपवाडा इलाके में 20 मार्च से मुठभेड चल रही थी और अब तक इस मुठभेड में 17 आंतकवादी मारे गए है जबकि सेना के एक मेजर समेत 8 सेना के जवान शहीद हुए है.