जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभड़े जारी है. इस दौरान सेना के 2 जवान घायल हो गये हैं. बांदीपुरा के हाजीन सेक्टर में चर रही मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. सेना के जवानों को जानकारी मिली थी कि बांदीपुरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं.जानकारी के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस दौरान आतंकियों ने जांच पड़ताल कर रहे जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी.