इस सेगमेंट में आपको बताएंगे कांग्रेस और राहुल गांधी से जुड़ी आज की तीन अहम खबरें. पहली खबर राहुल गांधी के इस्तीफे से जुड़ी है. दूसरी खबर में बात करेंगे राहुल गांधी की मुंबई कोर्ट में पेशी की. वहीं बात करेंगे राहुल गांधी के सोनिया गांधी के साथ कल अमेरिका जाने पर बने सस्पेंस की. इस बीच अध्यक्ष पद से इस्तीफे के फैसले पर राहुल गांधी को बहन प्रियंका का साथ मिला है. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में नए अध्यक्ष की खोज शुरू हो गई है. साथ ही बात करेंगे अन्य जरूरी खबरों की.
As Rahul Gandhi resigns from the party president post, the search for the new president in Congress party has begun. The senior leadership of the Congress party will now choose a new president for the party. On the other hand, Rahul Gandhi got the support of his sister and party General Secretary Priyanka Gandhi, on his decision of resignation from the president post. For more details watch this episode of 9 Baj Gaye.