पूरे उत्तर भारत में सर्दी शबाब पर है और कोहरा है कि अपना राज कायम करने पर तुला हुआ है. सर्दी के मौसम में ये सब लाज़िमी है. लेकिन, इस बार का कोहरा सब पर भारी पड़ रहा है. सड़क हो, रेल हो या फ़िर हवाई जहाज़ सब तरफ़ कोहरे की मार है और लोग हाय-हाय कर रहे हैं.